मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वाधान में सात दिवसीय सीनियर मिनी गोल्फ महिला एवम पुरुष कैंप का समापन राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के मिनी गोल्फ कोर्स में किया गया। उत्तराखंड मिनिगोल्फ सिनियर महिला एवम पुरुष वर्ग की टीम 9वी सीनियर राष्ट्रीय मिनिगोल्फ खेल प्रतियोगिता  दिनाक 03 मार्च से 06 मार्च 2024 को नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित कि जा रही है उस में प्रतिभाग करने जा रही है। इस टीम में 12 महिला एवम 12 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आज प्रातः दिनांक 1 मार्च को रुद्रपुर से रवाना हो रहे है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व महासचिव इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन एवम महासचिव फैंसिंग एसोसिएशन राजीव मेहता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महासचिव उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. डीके सिंह रहे। समापन सत्र के कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई उक्त अवसर डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया की पूर्व में भी मिनिगोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम के खिलाड़िओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर प्रतिगोताओ में महिला वर्ग में प्रथम एवम पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है, एवम 37 वे राष्ट्रीय खेलों गोवा में उत्तराखंड की टीम द्वारा एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक पदक अर्जित किए है, इस प्रतियोगिता में भी खिलाड़ीयो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त अवसर पर आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.सी पंत डॉ. राजेश कुमार, लोकेश पांडेय, श्रीमती जया पांडेय, अंकुश रौतेला, आदि उपस्थित रहे। उत्तराखंड टीम में महिला वर्ग में प्रगति,दिया महर , स्वेता भाकुनी,दिया उप्रेती,सुषमा मेहरा, वैशाली पांडे, भावना पांडेय, कंचन रौतेला,अंजलि गंगवार, कशिश शर्मा, मनजोत, कामिनी तथा पुरुष वर्ग टीम में योगेश पांडे, मयंक सुंदरियाल ,सुनील कुमार ,पवन सिंह बिष्ट, सुमित मेहता,चेतन भट्ट ,दीपक अधिकारी,तुषार भंडारी ,मनदीप सिंह, अभय बिष्ट, संजय भट्ट, तेजस्वी कुमार शामिल किए गए हैं जबकि टीम मैनेजर श्री अंकुश रौतेला और श्रीमती जया पांडे एवम श्रीमती लक्ष्मी को बनाया गया है।

Spread the love


Spread the love