भारत को साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिली थी और अब न्यूजीलैंड की टीम ने ऐसा कमाल करके दिखाया।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट में औसत दर्ज के खेल दिखाया खासतौर पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। भारतीय बल्लेबाजों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन एक यूनिट के तौर पर टीम के बैट्समैन अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए और हार का सबसे बड़ा कारण यही रहा। कीवी टीम के हाथों मिली लगातार हो हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया और उन्होंने एमएस धोनी और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।
21वीं सदी में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टेस्ट कप्तान बने रोहित शर्मा
21वीं सदी की बात करें तो अब रोहित शर्मा अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच गंवाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने 21वीं सदी में अब तक भारत में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 4 में हार मिली है तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एमएस धोनी और सौरव गांगुली मौजूद हैं। धोनी ने इस सदी में भारत में 30 मैचों में 3 मैच हारे थे जबकि गांगुली ने 21 मैचों में 3 मैच गंवाए थे, लेकिन अब 4 हार के बाद रोहित इन दोनों से आगे निकल गए।
21वीं सदी में भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तान
रोहित शर्मा – 4 मैच (15 मैचों में)
सौरव गांगुली- 3 मैच (21 मैचों में)
एमएस धोनी- 3 मैच (30 मैचों में)
सचिन तेंदुलकर- 2 मैच (2 मैचों में)
राहुल द्रविड़- 2 मैच (8 मैचों में)
विराट कोहली- 2 मैच (31 मैचों में)
रोहित ने की अजहर और कपिल देव की बराबरी
बतौर कप्तान ओवरऑल अगर भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने की बात की जाए तो 4 टेस्ट मैच हारकर अब रोहित शर्मा ने अजरुद्दीन और कपिल देव की बराबरी कर ली है। रोहित ने अब तक 15 मैचों में से 4 मैच गंवाए हैं तो वहीं अजहर ने 20 में से 4 जबकि कपिल ने भी 20 में से 4 मैच गंवाए थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर मंसूर पटौदी हैं जिन्होंने 27 में से 9 मैच गंवाए थे।
घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट हार
9 – मंसूर पटौदी (27)
4 – रोहित शर्मा (15)
4 – अजहरुद्दीन (20)
4 – कपिल देव (20)