रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने भारत के लिए ये कमाल साल 2007 के बाद यानी 17 साल के बाद किया।

Spread the love

टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया। आईसीसी ने अपनी टीम में जिन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया उसमें रोहित शर्मा समेत 6 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को रखा।

आईसीसी की टीम में 6 भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी की 11 सदस्यीय टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी की टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और रहमानुल्ला को चयन किया गया। रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (257 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं गुरबाज इस टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर रहे। वहीं तीसरे नंबर के लिए आईसीसी ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को रखा जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा जिन्होंने भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन (199 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

आईसीसी की टीम में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रखा गया जबकि छठे नंबर पर भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई। सातवें नंबर पर भारतीय स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रखा गया जबकि अफगानिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान को टीम में आठवें नंबर पर जगह दी गई। इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे जबकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह (17 विकेट) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (17 विकेट) को भी टीम में शामिल किया गया। हालांकि आईसीसी ने अपनी टीम में किसी को कप्तान नहीं बनाया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (आईसीसी)

रोहित शर्मा, रहमानुल्ला गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी।


Spread the love