
राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल हितैषी व महिला हितैषी पंचायतों के निर्माण में ग्राम पंचायतों की भूमिका को सशक्त करना था।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने पंचायतों से अपने कार्य योजनाओं में बाल एवं महिला हितैषी कार्यक्रमों को शामिल करने की अपील की, जिससे एक आदर्श पंचायत का निर्माण हो सके। इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण, बच्चों की शत-प्रतिशत स्कूल उपस्थिति, पूर्ण टीकाकरण, महिला हिंसा और बाल अपराधों को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाए जा सकें।
इस अवसर पर Piramal Foundation की गांधी फैलो निशा शर्मा ने ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), ग्राम पंचायत प्रौद्योगिकी सुविधा योजना (GPPFT), और LSDGs के 9 प्रमुख विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी संवेदनशील बनाते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना में गांव की जरूरतों के आधार पर इन विषयों में से दो या तीन को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विकासखंड अधिकारी अतिया परवेज, सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी महेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी शेखर जोशी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती रजनी रावत और विजय सिंह रावत, Aspiration Block Fellow प्रेरणा रावत, गांधी फैलो निशा शर्मा के अलावा 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
