
अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।अब बड़ी बात है कि दिल्ली सरकार को कितना बजट मिला है?


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
बता दें कि बजट में दिल्ली सरकार को पिछली बार से 100 करोड़ रुपये अधिक दिए गए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी इसे निराशाजनक बजट बता रही है। वित्त वर्ष 2025-26 में दिल्ली को 1348 करोड़ रुपये मिले हैं। 1348 करोड़ में से 968 करोड़ रुपये रेवेन्यू के रूप में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से मिलेगा, जबकि 380 करोड़ रुपये की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए लोन और एडवांस के रूप में दिए जाएंगे। पिछले साल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और एडवांस के रूप में दिल्ली सरकार को 280 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं दो करोड़ रुपये सिख दंगा पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली सरकार को मिलेगा।
इस बजट से दिल्ली सरकार की मिडिल क्लास आबादी को काफी राहत मिलेगी। दिल्ली में 37 लाख लोग ऐसे हैं, जो टैक्स भरते हैं। ऐसे में जो बजट पेश हुआ है, उसमें उन्हें कुछ ना कुछ छूट मिली है। अब दिल्ली चुनाव पर इसका कितना असर होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
