Related Posts
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है, अब मुख्यमंत्री पद की रेस तेज हो गई है. इसी बीच एकनाथ शिंदे ने मुंबई के एक होटल में शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई. इस मीटिंग में शिवसेना विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को पार्टी का नेता चुना गया.
- Avtar Singh Bisht
- November 24, 2024
- 0
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियो की स्थिति आज बीपीएल कार्ड की तरह हो गई है। सरकार के द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है। वह सब बीपीएल कार्ड धारकों को भी मिल रही है। एक लंबे संघर्ष के बाद राज्य आंदोलनकारी जिन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपना सब कुछ निछावर किया, वास्तविक राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हितकरण की आस लगाए बैठे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल मैं राज्य आंदोलनकारी का स्तर थोड़ा सा उठा। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन्होंने खटीमा शहीद स्मारक 1 सितंबर 2021 को जो जो घोषणा की लगभग सभी मांगे या तो मान ली गई या फिर कानूनी दाव पेच में उलझी मांगे लोकसभा चुनाव से पहले धरातल पर आ सकती है। जिसमें 10% क्षैतिज आरक्षण मुख्य है। दूसरी और राजनीतिक पार्टियों ने या फिर राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने कई रिकॉर्ड इन 23 सालों में बनाए, अकूत संपत्ति अर्जित कर, उत्तराखंड राज्य को पलीता लगाने का भी कार्य किया, लेकिन उत्तराखंड की जागरूक जनता अकूत संपत्ति के मालिक बने राजनेताओं की पीछ लग्गू (चमचागिरी) बनकर कर रह गई, उत्तराखंड राज्य की परिक्रमा तभी सार्थक हो सकती है ।जब उत्तराखंड राज्य के लिए अपनी शहादत देने वाले राज्य आंदोलनकारी के परिवारों को सरकार अपने प्रयासों से उनके परिवारों के जीवन स्तर में सुधार करें । उन्हें हर वह सुविधा माहिया कराई जाए जो शहीद के परिवारों को मिलनी चाहिए। 9नवंबर 2000 को नए राज्य का गठन हुआ, तब से अब तक का राज्य में राजनीतिक सफर भारी उथल-पुथल भरा रहा। हालांकि यहां केवल भाजपा और कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं, वह भी बारी-बारी से। केवल 2022 के चुनावों में मिथक टूटा, सत्ताधारी दल भाजपा बहुमत से चुनाव जीती और सत्ता में लगातार बनी रही।
- Avtar Singh Bisht
- November 1, 2023
- 0