रुद्रपुर चुनाव की अपडेट खबर कौन बनेगा रुद्रपुर का मेयर पार्षदों की क्या है स्थिति प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

Spread the love

रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा कांग्रेस पार्टी से मोहनखेड़ा में पूरे दमखम के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो ,कांग्रेस प्रत्याशी मोहनखेड़ा ने अपने रोड शो में पूर्व के सारे मिथक तोड़ते हुए ऐतिहासिक रोड शो कर रुद्रपुर की जनता के सामने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की, कयास लगाए जा रहे थे, मोहनखेड़ा बनेंगे रुद्रपुर के मेयर। लेकिन विकास शर्मा स्वच्छ छवि ईमानदार नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आशीर्वाद, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, सांसद अजय भट्ट, इन सभी शीर्ष नेताओं के दम पर विकास शर्मा आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं ।भले ही टक्कर बराबर की हो ।लेकिन विकास शर्मा 20 दिखाई दे रहे हैं। अंतिम समय में विकास शर्मा के साथ सज सकता है अध्यक्ष पद का ताज।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट की रिपोर्ट अगर हम

ट्रांजिटकैंप की बात करें वहां के मतदाता कांग्रेस के रोड शो की खूब चर्चा कर रहे हैं। लेकिन वोट में तब्दील नहीं हो पाए। trajeet camp 22 January राम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश हर घर में दीपावली बनाई जाएगी .जिसका संपूर्ण ट्रांजिट कैंप कैंप में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षदों ने भरपूर उपयोग किया. मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे।

ट्रांजिटकैंप में प्रत्येक घर पर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया गया। भाजपा पार्षदों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार भेंट किए गए। जय श्री राम के नारे भी लगे, कहीं ना कहीं से बीजेपी के पार्षद मतदाताओं को लुभाने में पूर्ण रूप से कामयाब रहे।

ट्रांजिटकैंप क्षेत्र में समस्त वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटिंग हुई। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहनखेड़ा को मात्र 15% वोट प्राप्त होने का अनुमान है। जैसीस स्कूल ,गंगापुर रोड ,तीन पानी डाम, कांग्रेस बीजेपी में बराबर की टक्कर रहेगी।
वार्ड नंबर 1 भारतीय जनता पार्टी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा दमदार स्थिति में रहे।वहीं भाजपा पार्षद पद के उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी में कांटे की टक्कर। फिर भी भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के प्रवासी मतदाताओं के दम पर अपनी ठीक-ठाक स्थिति बनाए हुए हैं।

रमपुरा में स्मार्ट मीटर का खोप मतदाताओं को नहीं लुभा पाया। रमपुरा में भी भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए रही। रमपुरा पार्षदों के संदर्भ में कांग्रेस आगे निकल गई। पार्षदो में कांग्रेस, मेयर में विकास शर्मा, मतदाताओं के जुबान पर था।

खेड़ा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस लगभग लगभग बराबर की टक्कर में रहे।

आवास विकास वार्ड नंबर 39 जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक के पुत्र सौरभ राज बहेड पार्षद पद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं, हो सकता है 40 वार्डों में सबसे ज्यादा (दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटो का अंतर प्रतिशत में) वोटो से जीतने वालों में सौरभ राज बहेड का नाम अंकित हो जाए। कांग्रेस प्रत्याशी मोहनखेड़ा को वार्ड नंबर 39 से सौरभ राज बहेड की अपेक्षा मतों का प्रतिशत कम रहने का भी अनुमान है।

वार्ड नंबर 6 भारतीय जनता पार्टी के निमित्त शर्मा शुरू से लास्ट तक मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहे।

वार्ड नंबर 32 भूरा रानी कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी लास्ट तक अपनी बढ़त बनाए रहे। यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा की अपेक्षा कांग्रेस पार्षद को ज्यादा वोट मिलते दिखाई दिए। पार्षद के संदर्भ कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति लोगों की सहानुभूति है जीत पक्की,

वार्ड नंबर 33 भारतीय जनता पार्टी सुशील चौहान कांग्रेस के विक्रम रावत, निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश चंद्र जोशी की टक्कर में विक्रम रावत लास्ट मोमेंट पर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। लेकिन फिर भी सीट बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी सुशील चौहान के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है।मुख्य बाजार की हॉट सीट कांग्रेस के पाले में जा सकती है। सत्ता पक्ष की तरफ बाजार का रुख ज्यादा रहा। लेकिन लोकप्रियता के मामले में कांग्रेस आगे निकल रही है। पंजाबी मतदाताओं ने विकास शर्मा की अपेक्षा मोहनखेड़ा को ज्यादा ताज्जोबो दी, आवास विकास जगतपुरा प्रीत विहार लोक विहार भूरारानी फौजी मट कोटा, मुख्य बाजार ,रिलायंस, मोहनखेड़ा खेड़ा बढ़त बनाने में कामयाब रहे।

वार्ड नंबर 40 कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार फिर से परचम लहराने में कामयाब होंगे इसमें संशय है, पिछले चुनाव की तरह इस बार भी मेट्रोपोलिस ओमेक्स का वोट प्रतिशत कम रहेगा, बावजूद राजेश कुमार को लेकर पत्थरचट्टा के मतदाताओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है इसका पूरा फायदा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मिल सकता है।

फाजलपुर महरौला प्रीत विहार लोक विहार वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए रहे। मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा एवं कांग्रेस पार्षद के पक्ष में एक तरफा वोटिंग हो सकती है।

रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी मोहनखेड़ा मतदाताओं को लुभाने में 19 रहे, वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा मतदाताओं को लुभाने में 20 रहे , यह 19 और 20 का चुनावी स्टेटस कल यानी की 25 जनवरी को जब वोटो का तिलिस्म खुलेगा तभी पूर्ण रूप से मालूम चल पाएगा।

रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में इस बार भी मोदी, योगी, धामी का सम्मोहन मतदाताओं पर काफी हद तक रहा।

हार और जीत को अगर छोड़ दिया जाए, मोहनखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी एक बड़े राजनीतिज्ञ के रूप में उभर कर सामने आए हैं।उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व के दम पर पूरे प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का भी कार्य किया है। रुद्रपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में रुद्रपुर चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है

नगला नगर पालिका से सचिन शुक्ला विजय होने में कामयाब रहेंगे। ऐतिहासिक वोटो से जीत दर्ज करेंगे । नगला नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह माहोरी की हो सकती है जमानत जप्त

लालपुर नगर पंचायत मैं भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।

लालपुर में भारतीय जनता पार्टी शुरू से अंतिम तक अपनी दमदार उपस्थिति बनाए रही। अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की होगी। हमारा चुनावी विश्लेषण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है।

किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, लालपुर एवं नगला सीट पर प्रमुख भूमिका में रहे ।चुनाव में नतीजे आने के बाद राजेश शुक्ला का राजनीतिक एवं राजनीतिज्ञ स्वरूप सामने आएगा। अपने कुशल नेतृत्व के दम पर दो नगर पालिकाओ में अध्यक्ष पद की ताजपोशी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के कुशल नेतृत्व के प्रयासों से होने जा रही है।

रुद्रपुर के इस बार के चुनाव में भी यूपी के प्रवासी मतदाताओं में आदित्यनाथ योगी का बुलडोजर सर चढ़कर बोल रहा है। जिसका पूरा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रहा है।


Spread the love