मेट्रोपोलिस समिति का बयान कुछ इस तरह से िछले कई दिनों से देखा जा रहा था कि विभिन्न प्रकार की अपराधिक घटना करके लोग मेट्रोपोलिस के अंदर आकर के रहने लग जाते थे।


सुरक्षा गार्ड्स से वार्ता करते हुवे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
क्योंकि समिति के पास बहुत ज्यादा बजट नहीं था इससे सभी गार्ड को उम्दा क्वालिटी का रखवान संभव नहीं हो पा रहा था कोर कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि गेट पर शक्ति बढ़ाई जाए और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाए और जो यहां के निवासी हैं रेजिडेंट हैं उनको एक विशेष प्रकार का स्टीकर लगाया जाए जिससे उन गाड़ियों की पहचान की जा सके हैं
मेट्रोपोलिस के सुरक्षा गार्ड नारे लगाते हुए
तकरीबन 1000 से ज्यादा निवासियों ने पिछले 10 दिन में स्टीकर लगाए हैं वहीं कुछ निवासी स्टीकर लगाने से एतराज करते हैं और कहते हैं कि आप हमको शक्ल से पहचानिए ऐसी स्थिति में जब यह सनशाय बना रहेगा कि कुछ गाड़ियों के स्टीकर नहीं लगे हैं तो अपराधिक घटना करने वाले लोग इसकी आड़ में अंदर आ सकते हैं
यह सब वही लोग हैं जो यहां विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां कर रहे हैं जिनसे बाहर से विभिन्न प्रकार के लोग मिलने आते हैं और उनका गेट पर रोक कर पूछताछ की जाती है तो यह इनको गवारा नहीं गुजरता इस बात को ध्यान में रखते हुए जो उनसे कहा गया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टीकर लगाना आवश्यक है तो उन्होंने एक झूठी शिकायत पुलिस में दे दी कि हमसे बदसलूकी की गई है
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
जिन लोगों ने शिकायत की है इनको छोड़कर के यदि किसी निवासी के साथ यहां की सुरक्षा कर्मचारियों ने कोई भी बदसलूकी की है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से बता सकता है उनकी झूठी शिकायत करने पर पुलिस के द्वारा हमारे कर्मचारियों को पुलिस थाने में बुलाना और उनसे पूछताछ करना अंत में कुछ नहीं मिलने पर उनसे कह देना कि जब जरूरत होगी
मुकुल अरोड़ा टीचरs
तब बुलाएंगे इससे हमारे सुरक्षा व्यवस्था का मॉरल डाउन हो रहा है इन सब बातों को देखते हुए हमारे सभी सुरक्षा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं उन्होंने कहा है कि आपकी सुरक्षा करने के लिए हम अपने आप को किसी कानूनी दाव पेच में नहीं फंसा सकते हैं मेरा सभी शिवनिवासियों से निवेदन है सुरक्षा कर्मचारियों को सहयोग दें जिससे आपके परिवार और हम सब निवासियों की सुरक्षा रह सके
जब तक हम सुरक्षा कर्मचारियों को विश्वास नहीं दिला देते हैं यहां के निवासी आपका पूरा सहयोग करेंगे तब तक के लिए किसी भी गेट और किसी भी टावर में कोई भी सुरक्षा कर्मचारी काम करना के लिए तैयार नहीं है
इसके साथ-साथ वह वीडियो जैसे हमारे सुरक्षा कर्मचारियों के निवासी से बात कर रहे हैं मैं साथ में प्रेषित कर रहा हूं सभी निवासियों से निवेदन है कि अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक बनिए अन्यथा आप और आपके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी यहां की समिति नहीं लेगी

