


मुख्यमंत्री धामी आज रात्रि विश्राम अमरदीप होटल में करेंगे। वह कल 27 मार्च को अजय भट्ट के नामांकन में शामिल होने रुद्रपुर जाएंगे।



मंगलवार शाम रामपुर रोड स्थित एक होटल में सीएम धामी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके 27 मार्च को रुद्रपुर में होने वाले पार्टी प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों की तैयारी में पूरे समर्पण के साथ जुटने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
धामी ने कहा कि भारतीय जनता आरती विकास के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। मैं स्वयं नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेने बुधवार को रुद्रपुर जाऊंगा। धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुटकर रिकॉर्ड सफलता दिलाएं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, दिनेश आर्य, दीपक मेहरा, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, रंजन सिंह बर्गली आदि मौजूद थे। इसके अलावा सीएम धामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू की मौजूदगी में चतुर बोरा को फूल माला पहनाकर भाजपा में वापसी कराई
