

उत्तराखंड सरकार प्रभारी उत्तराखंड गगन अरोरा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना, खाद्य संस्करण इकाई स्थापना हेतु आर्थिक सहायता/ अनुदान, सीड कैपिटल, सामान्य अवंसरचना, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग सहयोग, क्षमता विकास, निजी/ साझेदारी/SHG, सहकारिता समिति/ FPO /संस्था/ सरकारी संस्थान, प्रत्येक जानकारी आप भी बन सकते हैं सफल उद्यमी सरकार के द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं का कैसे उठाएं लाभ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स के साथ हम आपकी कराएंगे सीधी वार्ता।



