उत्तराखंड पुलिस को दिवाली से पहले सौगात मिली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये जारी करने तथा उनके आहार भत्ते (Dietary Allowances) में हर महीने 100 रुपये की बढ़ोतरी करने समेत चार अहम घोषणाएं कीं.

Spread the love

यहां पुलिस लाइन देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिस जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

धामी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व निभाते हुए पिछले एक वर्ष में देश में अर्द्ध सैनिक बलों तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस के कुल 216 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए, जिनमें उत्तराखंड पुलिस के चार जवान भी शामिल थे.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारी पुलिस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, प्राकृतिक आपदाओं, साइबर अपराधों, यातायात व्यवस्था, नशाखोरी, कानून-व्यवस्था से संबंधित जटिल परिस्थितियों सहित अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया है.

उत्तराखंड को भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में हमारी पुलिस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

धामी ने कहा कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए राज्य पुलिस के अंतर्गत एक त्रिस्तरीय ‘एंटी नारकोटिक फोर्स’ का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर इस वर्ष 1100 से अधिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 23 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में प्रत्येक थाने पर ‘महिला हेल्प डेस्क’ के अधीन त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है.


Spread the love