38वें राष्ट्रीय खेल के वॉलीबाल में उत्तराखंड टीम रिकार्ड बनाने से चूक गई। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के कप्तान मेन स्ट्राइकर विनीत के मसल्स में खिंचाव से मैच से बाहर होने के चलते पूरी टीम दबाव में आ गई।

Spread the love

रुद्रपुर,इसका फायदा सर्विसेज के खिलाड़ियों ने उठाते हुए कमजोर टीम को कभी संभलने का मौका नहीं दिया। सर्विसेज ने उत्तराखंड को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को उत्तराखंड की टीम तीसरे नंबर के लिए खेलने उतरेगी।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

शनिवार को पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड के कप्तान विनीत के घायल होने की सूचना मिलते ही सर्विसेज के खिलाड़ियों में खुशी छा गई। अपने कप्तान के बगैर टीम मैदान में उतरी। शुरू में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया और मुकाबला 2-2 पर रहा। इसके बाद सर्विसेज ने लगातार तीन प्वाइंट लिए। इसके बाद उत्तराखंड की टीम ने भी लगातार दो प्वाइंट जुटाकर रोचकता पैदा की।
इधर, उत्तराखंड के खिलाड़ियों की खराब सर्विस के चलते सर्विसेज को कई अंक मिले। सर्विसेज के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन स्मैश और सर्विस से प्वाइंट बटोरते रहे। इस तरह सर्विसेज ने पहला सेट 25-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी सर्विसेज ने एक प्वाइंट से खाता खोला। दूसरे सेट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया पर मेन स्ट्राइकर के न होने का असर साफ दिखा। सर्विसेज ने दूसरे सेट को भी 25-20 से जीत लिया। अब सबकी निगाहें तमिलनाडु से हुए मैच की तरह उत्तराखंड की टीम पर टिकी थी कि शायद टीम कुछ कर जाए। तीसरे सेट में भी टीम बिखरी नजर आई। इस सेट को भी सर्विसेज ने 25-16 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
अंत तक लगी रही मेडिकल टीम
रुद्रपुर। उत्तराखंड टीम के कप्तान मसल्स में खिंचाव के चलते सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए। दर्द से कराहते विनीत पूरे समय तक टीम के साथ बैठे रहे। हालांकि इस दौरान फिजियो नीतिका उनका इलाज करती रहीं। सभी को अंत तक उम्मीदें बंधी थी कि शायद स्टॉर खिलाड़ी ठीक हो जाए। उधर, विनीत टीम का साथ छोड़ने को राजी नहीं थे। मैच खत्म होने के बाद वह मेडिकल टीम के साथ बाहर गए। संवाद


Spread the love