शैल सांस्कृतिक समिति के द्वारा शैल भवन में उत्तरायणी पर्व महोत्सव 2024 का आज आगाज। विधि विधान से किया गया भूमि पूजन, उपस्थित गणमान्य परिषद के आजीवन सदस्य व पदाधिकारी मुख्य रूप से,श्री भारत लाल साह(संरक्षक),श्री गोपाल सिंह पटवाल (अध्यक्ष), एड० दिवाकर पाण्डे, (महामंत्री) ,डी०के० दनाई, (कोषाध्यक्ष), दिनेश भट्ट, राजेन्द्र बोरा ,मोहन उपाध्याय ,दिनेश बम , डॉ0एल0एम0 उप्रेती,हरीश दनाई , मदन मोहन बिष्ट, शैलेंद्र रावत, धीरज पाण्डे , बीडी भट्ट, संजीव बुधौरी ,नरेन्द्र रावत ,डी०एस0 मेहरा, जगदीश विष्ट ,गगन काण्डपाल,महेश काण्डपाल, सतीश ध्यानी, एलडी जोशी कीर्ति निधि शर्मा, अमिता उप्रेती, ,सुधा पटवाल, कमलेश बिष्ट,रजनी रावत,नीलम कांडपाल,सुनीता पांडे, विनीता पांडे, कुमकुम उपाध्याय, हेमा पंत, चंदा बम, गीता बिष्ट, आशा लोहनी, किरन बोहरा, उपस्थित थे। भूमि पूजन के उपरांत शैल परिषद के सीनियर सिटीजन आजीवन सदस्यों को परिषद द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल ,महासचिव एडवोकेट दिवाकर पांडे ने बताया कि अब प्रत्येक वर्ष शैल परिषद के आजीवन सीनियर सिटीजन सदस्यों का प्रमाण पत्र मोमेंट देकर सम्मानित किया जाता रहेगा। अध्यक्ष एवं महामंत्री ने शैल परिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा खबर में अपडेट ।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंट न्यूज़ शैल ग्लोबल टाइम्स। संवाददाता उत्तराखंड दिनेश भट्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड।
(सम्मान) सीनियर सिटीजन आजीवन सदस्य शैल परिषद
,(सम्मान) सीनियर सिटीजन आजीवन सदस्य शैल परिषद

शैल सांस्कृतिक समिति के द्वारा शैल भवन में उत्तरायणी पर्व महोत्सव 2024 का आज आगाज, उपरोक्त संदर्भ में आज भूमि पूजन का आयोजन किया गया। पंडित सतीश लोहनी जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच शैल परिषद के सभी आजीवन सदस्य पदाधिकारी अपनी परंपरागत वेशभूषा में उपस्थित थे।

आपको अवगत करा दे शैलपरिषद के द्वारा 13 व 14 जनवरी को उत्तराखंड संस्कृति से उत्प्रोत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड संस्कृति को जीवंत रखने के लिए सेल परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष में उत्तरायणी पर्व महोत्सव मनाया जाता है।

शैल परिषद के द्वारा पोस्टर जारी करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार से बताइ,

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंट न्यूज़ शैल ग्लोबल टाइम्स। संवाददाता उत्तराखंड दिनेश भट्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड।

अवगत करना है कि विगत वर्षों से अनवरत आयोजित उत्तरायणी, मकर संक्रान्ति, महोत्सव (घुघुतिया त्यार) इस वर्ष भी शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद), रूद्रपुर के संयोजन में दो दिनों तक दिनांक 13 व 14 जनवरी 2024 प्रातः 11:00 बजे से शैल भवन में बड़े धूम-धाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी को इष्ट मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित करते हुए हमें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। आशा है कि आप सभी इस दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव मे सपरिवार पहुँचकर तन-मन-धन से अपनी सहभागिता करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें।
आयोजन को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए दिनांक 13 जनवरी 2024 क सुविख्यात कलाकार जितेन्द्र तुमक्याल, बिशन हरियाला, आशानेगी, सीमा विश्वकर्मा, देवमथेला, हास्ट कलाकार लच्छू पहाड़ी व अन्य कलाकारों द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तु किये जायेंगे। दिनांक 14 जनवरी 2024 को क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम, खटीमा के प्रसिद्ध व्याख्या जन जागृति संस्कृति, संगीत एवं नाट्य एकेडमी द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायकों, लोक नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुति, पर्वतीय अंचलों की प्रमुख पहचान छोलिया नृत्य,की टीम जो दोनों दिन अपनी प्रस्तुति देंगे तथा हास्य कलाकारों की प्रस्तुतियां समाहित की गयी है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्नों के लिए झूले, व्यापारिक स्टाल, पर्वतीय उत्पाद पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजन को भी इस आयोजन में समाहित किया गया है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंट न्यूज़ शैल ग्लोबल टाइम्स। संवाददाता उत्तराखंड दिनेश भट्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड।

Spread the love