पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीनों मृतक महिलाएं हैं ।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गंगनानी से 50 किलोमीटर पहले हुए हादसे के दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए खाई में गिर गयी। पुलिस के मुताबिक, 15-20 मीटर दूर तक खाई में लुढ़कने के बाद बस उल्टी होकर एक पेड़ के सहारे अटक गयी, और भागीरथी नदी में गिरने से बच गयी जिससे हादसे में जनहानि कम हुई ।
पुलिस ने बताया कि गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही बस में चालक और परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे ।
हादसे की सूचना मिलते ही बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को खिड़कियों से बाहर निकालकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी और उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें एम्स, ऋषिकेश रेफर किया गया है ।
दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ा । पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली दीपा वर्सलिया (55), मीना रैक्वाल और उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर की रहने वाली नीमा कैड़ा (57) के रूप में हुई है ।
बस में सवार ज्यादातर श्रद्धालु रूद्रपुर, हल्द्वानी और लालकुआं के रहने वाले हैं जबकि चार अन्य उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के और एक बुलंदशहर का रहने वाला है ।
मौके पर पहुंचे उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बातचीत के हवाले से बताया कि दुर्घटना का कारण प्रथमद्रष्टया बस के ब्रेक का फेल होना लग रहा है ।
उन्होंने बताया कि यात्रियों के मुताबिक, बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं ले पायी, फिर अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए और वह खाई में लुढ़क गयी ।
इसी स्थान पर 2010 में एक ट्रक खाई में गिरा था, जिसमें 27 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गयी थी। वर्ष 2023 में भी यहां एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी।