
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के साथ अपनी 8 साल पुरानी साझेदारी को आधिकारिक तौर पर खत्म कर दी है। कोहली और प्यूमा के बीच की डील 8 साल तक चली और इस कंपनी ने इसके लिए कोहली को 110 करोड़ रुपये दिए थे।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
कोहली ने ठुकराई 300 करोड़ की डील
विराट कोहली ने प्यूमा के साथ साल 2017 में डील की थी जो साल 2025 में खत्म हो गई। इसके बाद इस कंपनी ने कोहली को इसे रिन्यू करने के एवज में 300 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, लेकिन किंग कोहली ने इसे ठुकरा दिया और उनके नए कांट्रैक्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने अब जिलिटास स्पोर्ट्स नामक एक नए भारतीय एथलेटिक ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है। कोहली ना सिर्फ इस ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं बल्कि इसमें वो इनवेस्ट भी कर रहे हैं। कमाल की बात ये है कि इस कंपनी की शुरुआत प्यूमा इंडिया के पूर्व प्रमुख अभिषेक गांगुली ने की थी।
वहीं प्यूमा ने इस खबर की पुष्टि की और कोहली ने उन्हें जो सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके साथ हमारा सफर शानदार रहा। इस कंपनी ने कोहली को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके साथ जो हमारा वर्षों का साथ था वो काफी यादगार रहा। आपको बता दें कि कोहली आईपीएल के इस सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए लगतार रन बना रहे हैं और 5 पारियों में अब तक उन्होंने 180 रन बनाए हैं। आरसीबी का अगला मैच अब 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा जिसमें वो एक्शन में नजर आएंगे।
