
यहां वह मेजबानों के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में (48, 45 और 86) शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़ी पारी में तबदील ना कर सके। इस कमी को उन्होंने चौथी पारी में पूरा कर दिया, जब उन्होंने 78 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 143 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।


वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 53 गेंदों में ये कारनामा किया था।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। जी हां, इस धमाकेदार पारी के साथ वैभव यूथ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं, उन्होंने सरफराज खान का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज ने 2013 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 15 साल और 338 दिन की उम्र में शतक लगाया था। वैभव की यह उपलब्धि उन्हें यूथ वनडे में दुनिया भर में सबसे कम उम्र का शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बनाती है, उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में 14 साल और 241 दिन की उम्र में शतक बनाया था।

