
बल्कि महाशिवरात्रि के मौके पर इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में वीक डेज में गिर रही थी लेकिन, महाशिवरात्रि पर इसे छुट्टी का पूरा फायदा मिलता दिखा है। मूवी ने अच्छा खासा बिजनेस किया है और इसके बाद अब ये 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार हो जाएगा। चलिए बताते हैं फिल्म ने 13वें दिन कितनी कमाई की है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर की फिल्म ‘छावा’ ने 13वें दिन अच्छा खासा बिजनेस किया है। दूसरे सोमवार और मंगवार के मुकाबले फिल्म ने बुधवार को ज्यादा का कलेक्शन किया है। इसके कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई। जहां फिल्म ने 11वें दिन यानी कि दूसरे सोमवार को 18 करोड़ और 12वें दिन मंगवलार को 18.5 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, इसने 13वें दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 21.75 करोड़ की कमाई की। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं इसमें बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल, जो भी है 13वें दिन की कमाई के इन आंकड़ों के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 385 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में अब ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब से इंच भर दूर है। माना जा रहा है कि फिल्म 14वें दिन यानी कि गुरुवार की कमाई के बाद 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और अभी इसकी कमाई भी थमने वाली नहीं है।
इसकी कमाई ना थमने की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है कि ‘छावा’ की रिलीज के बीच कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि तीसरे वीकेंड का फायदा भी इसे ही भरपूर मिलने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विक्की की फिल्म कमाई के मामले में और कितने रिकॉर्ड को तोड़ती है।
13वें दिन ‘पुष्पा 2’ को ‘छावा’ ने छोड़ा पीछे
जहां 13वें दिन ‘छावा’ की कमाई में उछाल दर्ज की गई वहीं, इस दिन कमाई के बारे में मूवी ने ‘पुष्पा 2’ तक को पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 13वें दिन हिंदी में 18.5 करोड़ की कमाई की थी जबकि विक्की की फिल्म की कमाई इससे ज्यादा 21.75 करोड़ है। ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है साथ ही विक्की कौशल के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है।
पहले हफ्ते में की थी 200 करोड़ से ज्यादा कमाई
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘छावा’ की बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें पहले दिन 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन 21.5 करोड़, आठवें दिन 23.5 करोड़, नवें दिन 44 करोड़, दसवें दिन 40 करोड़, ग्यारहवें दिन 18 करोड़ और बारहवें दिन 18.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
