उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्रवाई से परिवहन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the love

Hindustan Global Times, प्रिंट न्यूज़
शैल ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट ,रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी वाहन के रजिस्ट्रेशन करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद ट्रैप कर आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी 4 हजार रुपये रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार हुए हैं।

एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, गाड़ी की आरसी कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी आरसी बनाने के एवज में 4 हजार रूपये की मांग की गई। वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, तथा वह उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।

शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से चार हजार रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जिसके बाद से परिवहन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि धामी सरकार लगातार भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। बीते दिसंबर में उत्तराखंड में विजिलेंस की टीम ने रामनगर के आरटीओ ऑफिस में कार्रवाई की। यहां विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ ऑफिस के प्रधान सहायक को 2200 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत ललित मोहन आर्या एक ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के बदले रिश्वत लेते धरा गया।

Hindustan Global Times, प्रिंट न्यूज़
शैल ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट ,रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

Spread the love