मेट्रोपोलिस हाउसिंग क्लब मैं विक्रांत फुटेला का जन्मदिन हर्षोल्लास से बनाया गया, पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल एवं एम,आर,w,ए, पदाधिकारी रहे मौजूद,

Spread the love

मेट्रोपोलिस हाउसिंग क्लब में m,r,w,a, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला का मनाया गया धूमधाम से जन्मदिन, अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए विक्रांत फुटेला ने अपने सभी मित्रों शुभचिंतकों को आमंत्रित किया था । पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । एम आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष देवेंद्र शाही, की अध्यक्षता में एक दर्जन के करीब केक काटे गए। केक काटने के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल , अध्यक्ष देवेंद्र शाही, ने उपस्थित सभी लोगों की तरफ से विक्रांत फुटेला के ऊपर पुष्प वर्षा कर दीर्घायु की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। विक्रांत फुटेला के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मेट्रोपोलिस के सम्मानित व्यक्तियों ने एकजुटता से एवं एकजुट होकर बिना किसी मतभेद के मेट्रोपोलिस के विकास का संकल्प भी लिया। जन्मदिवस के अवसर पर जल पान की व्यवस्था भी रखी गई थी ।जन्मदिवस के उपलक्ष में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से, जन्मदिन के कार्यक्रम का संचालन कर रहे ,बी,एल, चोमवाल,
dr वीरपाल,सुमेश राय ,बृजेश तिवारी ,विनय दुबे, सुनील शुक्ला, हितेश लालवानी, ल हरेंद्र राय ,दिलीप सिंह ,नवल गुप्ता, नीरज गुप्ता, हरीश कनोजिया ,संजीव पांडे ,उमेश कनोडिया , सज्जन चौधरी ,


Spread the love