उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीर्यों की आवाज,10% क्षैतिज आरक्षण के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को खटीमा के राज्य आंदोलनकारीर्यों ने ज्ञापन प्रेषित किया पूरी खबर अपडेट

Spread the love

आज खटीमा में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के जनता दरबार में राज्य निर्माण सेनानी के संरक्षक प्रकाश तिवारी व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया , केंद्रीय संरक्षक भगवान जोशी

के नेतृत्व में राज्य निर्माण सेनानियों का एक शिष्ट मंडल तीन सूत्री मांगों को लेकर, 01- उत्तराखंड के समस्त राज्य निर्माण सेनानियों को पेंशन वृद्धि कर एक समान ₹15000 करने, 02- 10%क्षैतिज आरक्षण को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर अभिलंब पास किया जाए, 03- उत्तराखंड की वास्तविक वंचित राज्य निर्माण सेनानियों को अति शीघ्र अभिलंब चिन्हीकरण किया जाए, सिस्ट मंडल में संगठन के महासचिव भगवान जोशी ने दमदार तरीके से अपनी बात रखी, माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने लोकसभा चुनाव से पहले तीनों बिंदुओं पर ठोस हल निकालने का आश्वासन दिया, सिस्ट मंडल में वरिष्ठ राज्य निर्माण सेनानी एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, सर्वेश पाठक, राज कपूर, आदेश भटनागर, महेश चंद, सुरेश चंद, होशियार सिंह जेठी आदि लोग सम्मिलित थे l


Spread the love