रुद्रपुर, 04 अप्रैल, 2025 – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट ए.एन. झा इंटर कॉलेज, रुद्रपुर, उधमसिंहनगर में स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के तहत प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनाव पाठशाला तथा मतदाता जंक्शन का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (SVEEP) मनीष कुमार ने की।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अशोक कुमार जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप व्योमा जैन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर पाण्डे ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि चुनाव पाठशाला भारत निर्वाचन आयोग की एक प्रभावी पहल है, जिसके माध्यम से युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की समुचित जानकारी दी जाती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
हस्ताक्षर अभियान और डिजिटल संसाधनों की जानकारी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने उपस्थित युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप और 1950 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए नागरिकों से इन संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की।
मतदाता सूची सुधार और नशा मुक्त समाज की पहल
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने फार्म 6, 7 और 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही, सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई। युवाओं को नशे के बढ़ते प्रभाव के प्रति सतर्क करते हुए उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन”, जो मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है, के बारे में भी जानकारी दी।
विद्यालयों में जागरूकता अभियान का विस्तार
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बताया कि अन्य विद्यालयों में भी चुनाव पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक युवा मतदाता जागरूक हो सकें और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं लगभग 400 वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवा मतदाताओं ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के प्रभावशाली नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
यह खबर मुख्य विकास अधिकारी म

