वार्ड नंबर 39 आवास विकास जगतपुरा गुरुद्वारा से भारी हुजूम के साथ रमेश कालड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले नामांकन करने हेतु जुलूस की शक्ल में किया प्रस्थान।

Spread the love

वार्ड नंबर 39 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश कलरा जगतपुरा गुरुद्वारे में माथा टेकने के उपरांत अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ा

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखं

के साथ नामांकन स्थल को भारी हुजूम के साथ किया प्रस्थान।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स को दिए बयान में वार्ड नंबर 39 पार्षद पद के उम्मीदवार रमेश कालड़ा ने बताया कि मेरे पूर्व के कार्यकाल में वार्ड नंबर 39 का अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, नाली, बिजली की जो भी समस्याएं थी। मैंने पूरी प्राथमिकता से उसका समाधान किया । लेकिन कुछ काम जो जरूरी थे, वह अधूरे रह गए हैं, कांग्रेस पार्टी का किसी भी तरह का सहयोग न मिलने के कारण मैंने वार्ड नंबर 39 के मतदाताओं की अपील पर भारतीय जनता पार्टी जॉइनिंग की, आज मैं फिर से वार्ड नंबर 39 की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए जिसमें सड़क, नाली, बिजली, पानी, शिक्षा ,स्वास्थ्य, राशन कार्ड , नजूल में बसे हुए लोगों को मालिकाना हक, ऐसे कई मुद्दों को लेकर मैं फिर से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले आपके बीच आ रहा हूं ।और मुझे पिछले चुनाव की भांति इस बार भी भारी मतों से वार्ड नंबर 39 के मतदाता विजय दिलवाएंगे। मैं अपने वार्ड नंबर 39 के मतदाताओं को हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं ,मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा ।और जो भी कार्य वार्ड नंबर 39 में अधूरे रह गए हैं । उनको फिर से प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। मैं आपके सहयोग की अपेक्षा करताहूं।


Spread the love