नैनीझील का जलस्तर बढ़ा, दो जिलों में स्कूल रहेंगे बंद,लगातार हो रही इस बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नैनीझील, भीमताल झील और कोलीढेक झील का जलस्तर भी बढ़ गया है। काली नदी चेतावती स्तर के करीब बह रही है। गणाई गंगोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा बडोली की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।लगातार हो रही इस बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नैनीझील, भीमताल झील और कोलीढेक झील का जलस्तर भी बढ़ गया है। काली नदी चेतावती स्तर के करीब बह रही है। गणाई गंगोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा बडोली की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।

Spread the love

बारिश ने समूचे कुमाऊं में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। जाती हुई यह मानसूनी बारिश सड़कों की शामत बनकर बरसी है। मलबा और भूस्खलन से कुमाऊं भर में 57 सड़कें बंद हो गईं हैं।

इनके बंद होने से जहां तहां लोग फंस गए। लगातार हो रही इस बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नैनीझील, भीमताल झील और कोलीढेक झील का जलस्तर भी बढ़ गया है। काली नदी चेतावती स्तर के करीब बह रही है। गणाई गंगोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा बडोली की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।

Hindustan Global Times, Avtar Singh Bisht, journalist from Uttarakhand

हालांकि उमस से झेल रहे लोगों को इस बारिश से राहत जरूर मिली है। 36 घंटे से भी कम की बारिश में पिथौरागढ़ जिले में 9 डिग्री तापमान गिरा है। शुक्रवार को 30 डिग्री तक पहुंचा तापमान रविवार शाम तक 21 डिग्री गया। तापमान में गिरावट के बाद धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में शीत लहर चलनी शुरू हो गई है। लोगों ने स्वेटर और गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं।

ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल

सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

गागरीगोल सड़क दरकी, बाल-बाल बची कार

रविवार की रात गागरीगोल को जाने वाली सड़क तेज बारिश के दौरान अचानक दरक गई। उसी समय सड़क से एक कार गुजर रही थी, कार दरकी सड़क की दरारों में फंस गई। कार सवारों को वाहन से उतरने का मौका मिल गया। कार थोड़ा भी आगे बढ़ी होती तो खाई में जा गिरती।

– चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क पांगला से बुदि तक तीन-चार जगह बंद। दोनों ओर दर्जनों वाहन फंसे।
– धारचूला के कूलागाड़ में मलबा और बोल्डर गिरने से दारमा, व्यास और चौंदास घाटियों में आवागमन ठप। पिथौरागढ़-घाट एनएच भी मलबे से पटा, कई यात्री वाहन फंसे रहे।
– कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले एनएच मोहान-मरचूला पर पनाली नाला आया उफान पर, बाइक बही, बाल बाल बचे इस पर सवार तीन लोग। नाले के दोनों ओर घंटों फंसे रहे तीन हजार लोग।
– टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला में आए मलबे से 23 मिनट (सुबह 10:37 से 11:00 तक) को छोड़ दिनभर बंद रहा। रोडवेज की लोहाघाट- दिल्ली बस को चंपावत से लौटना पड़ा।
– टनकपुर ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक नाले के उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग कई घंटे बंद रहा। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप रही।
– भारी बारिश से नाले उफान पर हैं जिससे हल्द्वानी चोरगलिया मुख्य मार्ग सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहा।
– नाले में फंसी एंबुलेंस, नवजात समेत सभी छह लोगों को बचाया

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे सभी को सुरक्षित निकाला

Avtar Singh Bisht, हिंदुस्तान Global Times,

कुमाऊं का हाल

– चोरगलिया में शेर नाले के तेज बहाव में फंसी एंबुलेंस, नवजात और उसके परिजनों की जान पर बन आई।
– काशीपुर में मकान का लिंटर गिरा, ढेला नदी ने फिर दिखाया रौद्र रूप। जसपुर में फीका नदी के तेज बहाव से टूटा तटबंध
– बाजपुर में लेवड़ा नदी उफनाई, हल्द्वानी स्टेट हाइवे जलमग्न। नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर जाने वाले घंटों फंसे रहे।


Spread the love