रुद्रपुर की जनता को कब मिलेगा हाईटेक महिला शौचालय और स्वच्छ कल्याणी नदी?

Spread the love

रुद्रपुर। नगर निगम चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने का समय आ गया है। हाल ही में निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने अपने चुनावी अभियान के दौरान महिलाओं के लिए हाईटेक, आधुनिक शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब यह देखना होगा कि इस दिशा में कितनी तेजी से कार्य होता है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

रुद्रपुर शहर में महिलाओं के लिए पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं का अभाव लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। आधुनिक और सुरक्षित शौचालयों की आवश्यकता न केवल स्वच्छता बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अब जब नए महापौर पद ग्रहण कर चुके हैं, तो यह सवाल उठता है कि चुनावी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर कब उतारा जाएगा?

कल्याणी नदी की सफाई कब होगी शुरू?

इसी तरह, शहर की पहचान मानी जाने वाली कल्याणी नदी के सौंदर्यीकरण और सफाई की बात भी चुनावी वादों में प्रमुख रही थी। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स के लाइव इंटरव्यू के दौरान महापौर ने नदी को कवर्ड करने और स्वच्छ बनाने की बात कही थी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम देखने को नहीं मिला है।

रुद्रपुर की जनता ने बड़े विश्वास के साथ विकास शर्मा को अपना नेता चुना है, अब यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। हाईटेक महिला शौचालय और कल्याणी नदी की सफाई कब शुरू होगी? जनता को इन सवालों के जवाब का इंतजार है।



Spread the love