रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कल 21 सितंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, श्रीमती शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में 21 सितंबर को प्रातः 11:00 देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम है, जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर से भी सैकड़ो महिलाएं देहरादून रवाना होगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर से भी बस और व्यक्तिगत वाहनों से 70 से भी अधिक महिलाएं देहरादून में होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगी l इधर श्रीमती शर्मा ने कहा कि महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,प्रदेश सचिव सपना गिल, किच्छा से महिला कांग्रेस नेत्री और प्रदेश सचिव सुनीता कश्यप, गदरपुर की कांग्रेस नेत्री प्रदेश सचिव चंद्रा जोशी सिंह, प्रदेश सचिव ममता वर्मा, प्रदेश सचिव लक्ष्मी राय,और वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री पुष्प लता तिवारी के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून रवाना होगी l इधर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रदेश की सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है की वह 21 सितंबर को देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l