अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय के संबंध में दिए बयान पर जहां एक तरफ भाजपा हमलावर है, वहीं अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बयान का समर्थन किया है।

Spread the love

   पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान साहसिक है तथा इससे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की अलग खालिस्तान देश की मांग को जायज ठहराया जा रहा है।

पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान भारत में सिखों की स्थिति को उजागर करता है तथा 1947 के पश्चात् से सिखों पर हो रहे अत्याचार को दर्शाता है। यह बयान पंजाब की स्वतंत्रता के संदर्भ में SFJ के रुख की पुष्टि करता है। पन्नू, जो कि अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर विदेशी प्रचार चला रहा है, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंडे के तहत काम करने का आरोप है। भारत में पन्नू ने खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की कोशिश की थी, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया था। NIA ने भी पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के चलते वर्जीनिया में एक भाषण दिया, जहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं एवं समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में यह लड़ाई राजनीति के लिए नहीं, बल्कि यह समझने के लिए है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है तथा क्या वह गुरुद्वारा जा सकते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर 8393021000

भाजपा ने राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश में ‘संवेदनशील मुद्दों’ पर बोलकर ‘खतरनाक विमर्श’ गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुरी ने राहुल गांधी के बयान को भयावह और झूठ से भरा बताया।

देश में धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई। कहा कि कांग्रेस के शासन के मुकाबले भाजपा सरकार में वे अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने राहुल गांधी से अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।

राहुल गांधी ने कहा था- क्या भारत में सिख को पगड़ी पहनने दी जाएगी

अमेरिका की अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है। कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं में से एक सिख सदस्य से उसका नाम पूछते हुए राहुल ने कहा, “लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या उन्हें एक सिख के रूप में भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी? या क्या उन्हें, एक सिख के रूप में भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी? या क्या उन्हें एक सिख के रूप में गुरुद्वारा जाने की अनुमति दी जाएगी? लड़ाई इसी बात को लेकर है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है”।

इस बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल का बयान “भयावह” है। वह विदेश में “खतरनाक बयान” दे रहे हैं। 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, ‘यदि हमारे इतिहास में ऐसा कोई समय रहा है जब एक समुदाय के रूप में हमने चिंता, असुरक्षा की भावना और अस्तित्व के लिए खतरा महसूस किया है तो वह समय वह रहा है जब राहुल गांधी का परिवार स


Spread the love