महिला उद्यमिता परिषद अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने की उद्योग विभाग की समीक्षा, 32 महिला प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

Spread the love

रुद्रपुर, 4 अक्टूबर 2025।महिला उद्यमिता परिषद, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) रेनू अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला उद्योग केन्द्र, ऊधमसिंहनगर के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उद्योग निदेशालय, देहरादून से संयुक्त निदेशक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

बैठक की शुरुआत में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने अध्यक्ष महोदया का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान उद्यमिता विकास प्रशिक्षण (तीन साप्ताहिक) में प्रशिक्षण प्राप्त 32 महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष महोदया ने सभी महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

महाप्रबंधक विपिन कुमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में जिला उद्योग केन्द्र ने स्वरोजगार योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थियों को रोजगार मिला है।

अपने संबोधन में अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित हैं। उन्होंने उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

बैठक में संयुक्त निदेशक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी ने सुझाव दिया कि रुद्रपुर में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए काशीपुर डिजाइन सेंटर की तर्ज पर आउटलेट स्थापित किया जा सकता है। इस पर अध्यक्ष महोदया ने नगर निगम रुद्रपुर व महापौर से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि महिलाओं के लिए पैकेजिंग वर्कशॉप आयोजित की जाए, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग के माध्यम से अपना रोजगार बढ़ा सकें।

अंत में महाप्रबंधक विपिन कुमार ने अध्यक्ष रेनू अधिकारी, डॉ. दीपक मुरारी और कार्यक्रम में शामिल लगभग 80 से अधिक उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।



Spread the love