नेत्रदान कर अमर हो गए युवा समाज सेवी गो रक्षक सबके प्रिय निपुण गागनेजा
गदरपुर में स्थापित की योगी सेना
गदरपुर में गोशाला निर्माण के लिए सरकार से भूमि आवंटन कराई
बड़े ही दुख के साथ सूचित किया जाता है कि वार्ड न. 4 सकेनिया रोड़ गदरपुर निवासी श्री कश्मीर लाल गगनेजा जी के बड़े पुत्र व अंकित गगनेजा जी के बड़े भाई श्री निपुण गगनेजा जी ( संयोजक राष्ट्रीय योगी सेना उत्तराखंड ) का आकस्मिक निधन हो गया है जिससे गदरपुर क्षेत्र को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। छोटे भाई ने जीते जी नेत्रदान का संकल्प लिया था अत्यंत दुख की घड़ी में उस संकल्प पूरा करने के लिए युवा समाज सेवी मनीष गगनेजा,संजीव अरोड़ा,मनोज गुंबर ने सोचो डिफरेंट संस्था के माध्यम से सी आर मित्तल नेत्रदान केद्र रुद्रपुर की टीम नेत्रदान करवाए जो सुशीला तिवारी स्तिथ अर्जुन आई बैंक को भेजे गए जिससे दिवंगत निपुण गगनेजा के नेत्रों से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी आज गदरपुर ने एक कुशल गौ रक्षक और युवा समाजसेवी को खो दिया है, इस दौरान नगर व्यापार मंडल के आह्वान पर नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवम नगर के सभी सामाजिक , राजनैतिक,गैर राजनैतिक एवम धार्मिक संगठनों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की