प्रा देशिक सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं ने बसें न मिलने पर हल्द्वानी और टनकपुर बस स्टेशन पर हंगामा किया। रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों का इंतजाम कर युवाओं को भेजा। प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने सोमवार की सुबह यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे।

Spread the love

यहां रोडवेज बस अड्डे में पिथौरागढ़ की बस नहीं होने पर यूपी युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा करने के साथ ही स्टेशन के गेट पर जाम लगा दिया। वहीं पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन नदी में गिरा, जिसमें 9 युवा घायल हो गए। टनकपुर में पिथौरागढ़ के लिए बस नहीं मिलने पर युवाओं ने रोडवेज स्टेशन पर सुबह सुबह हंगामा किया।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

सुबह चार बजे आक्रोशित युवाओं ने सड़क जाम कर परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निगम ने पिथौरागढ़ के लिए 25 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। इधर सुबह करीब चार बजे यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे। रोडवेज बस अड्डे पर पिथौरागढ़ की बस नहीं होने मिली।

युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा किया और कुछ युवक दिल्ली वाली बसों के आगे लेट गए और उनको निकलने नहीं दिया। हंगामे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया और दिल्ली की बसों को रवाना किया। देर शाम तक स्टेशन में युवकों की भीड़ रही। संबं

भर्ती की तिथियां

1. 20 से 21 नवंबर- उत्तर प्रदेश

2. 22 से 23 नवंबर- उत्तराखंड

3. 24 से 25 नवंबर- झारखंड

4. 26 से 27 नवंबर- ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के चुने अभ्यर्थियों के दस्तावेंजों की दोबारा जांच, ट्रेड परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और फाइनल बोर्ड

यूपी के युवकों ने लगाया हल्द्वानी में जाम

पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने सोमवार की सुबह यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे। यहां रोडवेज बस अड्डे में पिथौरागढ़ की बस नहीं होने पर युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा करने के साथ ही स्टेशन के गेट पर जाम लगा दिया। कुछ युवक दिल्ली जाने वाली बसों के आगे लेट गए।

स्टेशन के दोनों तरफ के गेटों पर युवकों की भीड़ और हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाकर रास्ता खुलवाया और बसों को दिल्ली के लिए रवाना कराया। देर शाम तक स्टेशन में युवकों की भीड़ रही। वहीं रोडवेज और केमू की करीब 54 बसें अतिरिक्त भेजकर 1800 से अधिक युवकों को पिथौरागढ़ भेजा जा सका।

सुबह हर दिन की तरह रोडवेज स्टेशन में पिथौरागढ़, दिल्ली सहित पहाड़ के अन्य रूटों की बसें लगी थीं। इसी बीच सुबह के समय पहुंची एक ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में युवक उतरकर कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन (केमू) के बस अड्डे से होते हुए रोडवेज की ओर आ गए। यहां पिथौरागढ़ जाने के लिए बसों को खोजने लगे।

यहां से पिथौरागढ़ के लिए चलने वाली नियमित बस सुबह साढ़े 5 बजे ही निकल गई थी। वहीं साढ़े 7 बजे दूसरी बस भी पिथौरागढ़ चली गई। वहीं केमू की पिथौरागढ़ की 4 बसें भी सुबह ही चली गईं। इन युवाओं की भीड़ बढ़ती रही और बसें नहीं होने पर ये लोग रोडवेज स्टेशन के संचालन कक्ष में पहुंचकर बसों का इंतजाम करने के लिए कहने लगे।

स्टेशन इंचार्ज विद्या जोशी ने युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन इस बीच कुछ युवा लोग दिल्ली जा रही बस के आगे लेट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया और दिल्ली की बस निकल रवाना कराई। 54 बसों में लगभग 1800 युवकों को पिथौरागढ़ भेजा जा सका।

सेना भर्ती को आए युवा वाहन और भोजन को तरसे

प्रादेशिक सेना में भर्ती होने के सपने लेकर युवा देश के कई राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं। एक साथ भारी संख्या में भर्ती के लिए आ रहे युवाओं की भीड़ उमड़ने से यहां आने तक को जहां युवाओं को मुश्किल हो रही है। वहीं भर्ती स्थल तक जिला मुख्यालय से आने जाने के लिए भी अधिकतर युवा परेशान नजर आ रहे हैं।

सैकड़ों की संख्या में युवां यहां से पैदल ही भर्ती स्थल पहुंच रहे हैं। वहां भी आस पास भोजन के लिए दुकानें नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को यहां जाजरदेवल न्यू सेना क्षेत्र में टीए में भर्ती होने के के लिए मध्य प्रदेश से भारी संख्या में युवा यहां पहुंचे। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से भी भारी संख्या में युवा यहां भर्ती के लिए पहुंचे हैं।

जिला मुख्यालय से भर्ती स्थल तक जाने के लिए भी वाहनों की व्यवस्था नहीं होने से भर्ती होने आए युवाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। अधिकांश युवा पैदल ही जाजरदेवल में भर्ती स्थल तक पांच से सात किमी तक की दूरी पैदल तय कर किसी तरह वहां पहुंचे।

जाजरदेवल में भी भोजन के लिए आस पास पर्याप्त दुकानें नहीं होने से युवाओं को जलपान तक के लिए दिक्कतें उठानी पड़ी। इससे बाहर से यहां आए युवा खासे परेशान नजर आए। इधर, मेरठ के महेंद्र भाटी ने टनकपुर से पिथौरागढ़ का टैक्सी का किराया एक हजार रुपया वसूलने का आरोप लगाया।

युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने टनकपुर तक आवाजाही के लिए बस व टैक्सी का किराया निर्धारित किया है। यहां सभी होटलों में भोजन के लिए भी न्यूनतम दर निर्धारित की गई है। भर्ती में आ रहे युवाओं के रात्रि रहने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेजों में प्रबंध किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सजग कर दिया गया है। जिला पंचायत सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही है।

एसके बरनवाल, एडीएम, पिथौरागढ़।

यहां आने के लिए टनकपुर में कई घंटे बस का इंतजार किया। काफी प्रयासों के बाद यहां आने को किसी तरह एक बस मिली। यहां से भर्ती स्थल तक जाने के लिए भी वाहन नहीं थे। भर्ती स्थल के पास भोजन के लिए भी दुकान नहीं होने से खासी परेशानी हुई।


Spread the love