




जिंदगी जिंदाबाद भूमि पूजन कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की, वही गदरपुर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भवन निर्माण हेतु जिंदगी जिंदाबाद के साथ पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं किच्छा विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। भारत भूषण चुग, ने अपने संबोधन में जिंदगी जिंदाबाद के कार्यक्रमों की सराहना की सहयोग का भी आश्वासन दिया। दीपक चराया, ने जिंदगी जिंदाबाद को भवन निर्माण हेतु दान स्वरूप भूखंड दिया है। दान स्वरूप मिले भूखंड पर जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए भवन का निर्माण किया जाना है। उपस्थित सभी लोगों ने दीपक चराया, के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की, अंत में जिंदगी जिंदाबाद के प्रमुख करमजीत चाना ने सभी का आभार व्यक्त किया



जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा रुद्रपुर उधम सिंह नगर किरतपुर स्थित जरूरतमंदों के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से किच्छा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बहेड़ , रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा , गदरपुर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अरस्थ्य मंत्री तिलक बेहड़, प्रमुख समाजसेवी भारत भूषण चुग, दीपक चराया,एनआरआई usa सरदार देवेंद्र सिंह, समाजसेवी विजय भूषण गर्ग, आदि उपस्थित थे
