
वहीं अब अलीगढ़ में भी ऐसा ही किया जाएगा। होली के दिन जुमे की नमाज भी है। ऐसे में अलीगढ़ पुलिस द्वारा मस्जिदों को तिरपाल से ढकवाने का काम शुरू किया गया है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मस्जिदों पर रंग ना पड़े। वहीं अलीगढ़ में मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की जाएगी। अलीगढ़ के 9 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। अलीगढ़ एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि परंपरागत रूप से आम जनता के सहयोग से मस्जिदों पर तिरपाल ढकवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं और होली को लेकर यह काम किया जा रहा है।
अलीगढ़ में पुलिसबल के अलावा पीएसी की टुकड़ियों की भी तैनाती की जाएगी। अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र और दिल्लीगेट क्षेत्र में मस्जिदों को ढकने का काम जारी है। कई मस्जिदों को ढका जा चुका है। अलीगढ़ के दिल्लीगेट स्थित कनवरीगंज की मस्जिद और मोहल्ला हलवाईयान मस्जिद को भी ढक दिया गया है।
जानें संभल में कैसी तैयारी
बता दें कि इससे पहले बुधवार को संभल में मुस्लिम पक्ष ने जुलूस के रास्ते में आने वाली लगभग 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया। वहीं कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं। संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। उन्होंने कहा, “हिंदू समुदाय 2.30 बजे तक होली खेल ले। इसके बाद मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ेगा। यह फैसला होली पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा।”
शाहजहांपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था
वहीं शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस से पहले शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया। जुलूस में रंगों की बौछार के बीच कोई विवाद न हो, इसलिए प्रशासन इस जिले में हमेशा ऐसा कदम उठाता है। सुरक्षा की दृष्टि से दो कंपनी पीएसी भी बुला ली गई है। 1800 पुलिसकर्मी समेत करीब चार हजार जवानों की अलग-अलग क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है।
