


बुधवार को एक होटल में हुई अंतरराज्यीय बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने सभी जिलों से निर्वाचन में सहयोग, समन्वय, सीमाओं पर कानून व्यवस्था, चेक पोस्ट, अवैध शराब की तस्करी, जनपदीय सीमाओं पर बैरियर एवं सीसीटीवी व्यवस्था कराने में सहयोग की अपील की। सीमाओं पर क्रिटिकल और वर्नेवल क्षेत्र/बूथ चिह्नित हैं और इन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों में शिफ्टिंग मतदाताओं, अपराधियों, शराब माफियाओं पर कड़ाई से रोक लगानी है। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं आपस में आदान-प्रदान करने की अपील करते हुए सीमावर्ती एसडीएम से आपस में समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए।


डीएम मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन में पूर्ण सहयोग व समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा। मुरादाबाद की तहसील सदर और ठाकुरद्वारा ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले की सीमाओं से लगती है। इनमें 11 जगह बैरियर लगाए जाएंगे। सभी अधिकारियों के फोन नंबर आपस में साझा किए जाएंगे। नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने पीपीटी के माध्यम स विस्तृत जानकारियां दी। कहा कि यूपी के पांच जिलों की सीमाओं से लगे क्षेत्र में 134 बूथों पर 1,21,994 मतदाता हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर 57 बेरियर लगाए जाते है और चोर रास्ते चिह्नित किए जा रहे हैं। संवाद
यूपी के तीन जिलों के एसपी वर्चुअल माध्यम से जुड़े
रुद्रपुर। अंतरराज्यीय बैठक में वर्चुअल माध्यम से एसपी बरेली सुशील गुले, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा जुड़े थे। इसके साथ ही एडीएम बरेली सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद सुभाष गंगवार, एसपी बिजनौर धर्म सिंह मार्शल, एसडीएम बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय, एसडीएम धामपुर रीतू रानी, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऊधमसिंह नगर अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि मौजूद रहे। संवाद

