चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपनी अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ खेलते दिखाई देगी, जो कि बांग्लादेश में होने जा रही है।

Spread the love

इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के केवल 8 खिलाड़ियों को ही टीम में मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

बांग्लादेश से होगी भारत की टक्कर

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली वनडे सीरीज सीधा अगस्त के महीने में खेलनी है, जो कि बांग्लादेश में खेली जाएगी। बांग्लादेश में टीम इंडिया अगस्त के महीने में तीन वनडे के अलावा तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलते दिखाई देगी।

इस दौरान वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं और उनकी अगवाई में अधिकतम युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही कई सीनियर और स्टार खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी वाले इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड में शामिल जिन खिलाड़ियों को इंग्लैंड वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है उनमें कप्तान शुभमन गिल के अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल है। हालांकि अगर उस समय कोई खिलाड़ी चोटिल रहता है या आउट ऑफ़ फॉर्म रहता है तो वह भी बाहर हो सकता है।

ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड से कई सीनियर खिलाड़ियों को हमेशा के लिए ड्रॉप किया जा सकता है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती।

🏏

Spread the love