
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.


ये सीरीज अगस्त 2025 में बांग्लादेश में खेली जाएगी जिसके लिए सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है जो कि इस दौरे में जा सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में अलग अलग कप्तानों का ऐलान किया जा एकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ किन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और किनका पत्ता कट सकता है.
टी20 में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सुर्यकुमार यादव कप्तान हो सकते है. सूर्या फ़िलहाल टी20 कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है जिसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. हालंकि सूर्या की फॉर्म एक चिंता का विषय जरूर है वो जब से कप्तान बने है तब से ही वो लगातार फ्लॉप होते जा रहे है और अब तो उनका अर्धशतक आये भी लगभग 10 पारियां होने वाली है.
Bangladesh Tour में शुभमन गिल की हो सकती हैं वापसी
वहीँ इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है. टीम इंडिया के वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान शुभमन गिल की इस सीरीज में वापसी हो सकती है. गिल को टेस्ट सीजन और चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से टी20 क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था लेकिन अब ये सभी चीजे ख़त्म हो गयी है इसलिए गिल की भी अब वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा संभाल सकते हैं वनडे टीम की कप्तानी
वहीँ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिख सकते है. रोहित अभी टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान है. टीम इंडिया पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार गयी थी लेकिन इस बार वो पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे. टीम इंडिया पिछली बार 3 मैचों की सीरीज 2-1 से हारी थी.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे और टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
