News उधम सिंह नगर उत्तराखंड खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं जिला क्रीड़ा कार्यालय उधम सिंह नगर रुद्रपुर के तत्वाधान में दिनाक 17 मार्च से 24 मार्च तक सात दिवसीय जूनियर बालक वर्ग का विशेष प्रशिक्षण विशेष शिविर जो स्टेडियम की सफलता का प्रशिक्षक हमारी प्रगति दुमका के अधीन लगाया गया था का आज समापन सत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि नरेश चंद्र दुर्गपाल नगर आयुक्त रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर थे। उन्होने कहा की उत्तराखंड की सेपक टाकरा टीम के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तथा उन्होने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की है। सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 27 वी जूनियर बालक/बालिका चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कर्नाटक में दिनाक 26 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है। जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आज रात्रि उत्तराखंड प्रदेश की टीम रुद्रपुर से प्रस्थान करेगी। यहां पर देश के 28 राज्य की टीमें इसमें प्रतिभाग करेंगे। बालक टीम में तेजस्वी कुमार,शुभ सिंह,शिवम सिंह नेगी, हिमांशु गढ़िया, और मोहित शामिल है टीम के मैनेजर गौरव बिनवाल को बनाया गया है। सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा ने बताया की उत्तराखंड प्रदेश की बालिका वर्ग की टीम भी प्रतिभाग करने जा रही है। बालिका वर्ग टीम में गीता डांगी, प्रियंका, पूर्णिमा गोस्वामी,मनस्वी जोशी और राशि बिष्ट को शामिल किया गया है, टीम का मैनेजर किरण मौर्य को बनाया गया है। जिला उधम सिंह नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम के उपजिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि सेपक टाकरा खेल उत्तराखंड में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, और सेपक टाकरा का खेल से ही तीन खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने वन विभाग में नियुक्ति दी है। उक्त अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा,भूपेश चंद दुमका, योगेश पांडे प्रशिक्षक गौरव जोशी प्रगति दुमका, तथा सुरेश बिष्ट, रघुवीर विर्क, मोहित रावत, सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। Avtar Singh Bisht March 23, 2024 0