News उधम सिंह नगर उत्तराखंड खेल उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून के तत्वाधान में 38वें राष्ट्रीय खेल सम्मेलन को बढावा देने हेतु बौर जलाशय गूलरभोज में दिनांक-11 मार्च, 2024 (सोमवार) को मा0 विधायक गदरपुर श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने जिला पर्यटन विकास कार्यालय उधमसिंह नगर द्वारा आयोजित वाटर स्पोटर््स (कयाकिंग,कनोइंग) 10 दिवसीय साहसिक खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया। मा0 विधायक जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। उन्होने समस्त प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को अच्छे से अनुशासन में रहकर व मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होने सभी प्रशिक्षण में आये हुए प्रतिभागियों से कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा खुशी की मौका उस दिन होगा जिस दिन आप सभी बच्चे गोल्ड मेडल लाओगे और इस जनपद का ही नही वरन् पूरे देश का भी नाम रोशन करोगे। उन्होने कहा आगामी सितम्बर/अक्टूबर माह में बौर जलाशय गूलरभोज में प्रस्तावित वाटर स्पोर्ट्स के दृष्टिगत दिनांक-11 मार्च, से 20 मार्च, 2024 तक चल रहे 10 दिवसीय कयाकिंग/कनोइंग शिविर का जो आयोजन किया जा रहा है इससे बच्चों का वाटर स्पोर्ट्स के प्रति रूझान बढ़ेगा और इससे पर्यटन व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। श्री पाण्डेय जी ने प्रशिक्षण में आये हुए सभी प्रतिभागियों व वाटर स्पोर्ट्स के कोचों से मिले व उन्हे प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी।जनपद के जिला पर्यटन विकास अधिकारी/जिला साहसिक खेल अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट द्वारा वाटर स्पोटर््स (कयाकिंग,कनोइंग) 10 दिवसीय साहसिक खेल प्रशिक्षण के आयोजन में आये प्रतिभागीयों व कोचों को प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं व जानकारी दी। उन्होने बताया जिसमें 40 युवाओं द्वारा सहभागिता की गयी है। उन्होने साहसिक खेलों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जिसमें वाटरस्पोर्टस की विधांए, कयाकिंग तथा कनोइंग के तकनीकी उपकरणों की जानकारी, एडवेन्चर स्पोर्टस की विधांए, उपकरणों की जानकारी, स्वीमिंग के प्रकार, वाटर सेफ्टी एण्ड रेस्क्यू, कयाक/कनो कैरिंइग एण्ड लाँचिंग, कयाक पैडल/कनो पैडल की जानकारी एवं उपयोग की तकनीक, प्रतियोगिताओं के नियम एवं निर्देश, कैम्प हाइजीन/पर्सनल हाईजीन, पर्यावरणीय स्वच्छता/कूड़े-करकट का समुचित निस्तारण, तकनीकी उपकरणों का रख-रखाव एवं उपयोग की विधि, लिखित/मौखिक/प्रैक्टीकल परीक्षा के आधार पर प्रमाण पत्र में ग्रेड का निर्धारण के विषय में आवश्यक जानकारी दी। उन्होने बताया पर्यावरणीय स्वच्छता/कूड़े-करकट का समुचित निस्तराण भी हमारा उत्तरदायित्व है, जिससे कि पर्यावरण व पर्यटन सुरक्षित रहेगा।इस अवसर पर चेयरमेन नगर पंचायत दिनेशपुर, सीमा सरकार, श्री मुकेश शर्मा सब इंसपेक्टर उ0पुलिस, ओनर रिजार्ट पंकज, कोच मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र कोरंगा, अमित कुमार, दिनेश सिंह रावत नाव संचालक जिला आदि उपस्थित थे। Avtar Singh Bisht March 11, 2024 0 जिला पर्यटन विकास अधिकारीऊधमसिंह नगर।