भव्य स्वागत,विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी प्रतिभाग कर सभी क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं दी

शैल सांस्कृतिक समिति, शैल परिषद, द्वारा गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में उत्तरायणी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव के पहले दिन मुख्य […]

मोदी मैदान स्थित शैल भवन में परिषद के महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे ने प्रेस वार्ता कर उत्तरायणी, मकर सक्रांति, महोत्सव (घुघुतिया त्यार) महोत्सव की विस्तार से जानकारी दी ।प्रेस वार्ता में शैल परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे ।जिसमें मुख्य रूप से,श्री भारत लाल साह(संरक्षक),श्री गोपाल सिंह पटवाल (अध्यक्ष), एड० दिवाकर पाण्डे, (महामंत्री) , श्री डी ०के० दनाई, (कोषाध्यक्ष), श्री राजेन्द्र बोरा ,मोहन उपाध्याय ,श्री दिनेश बम , डॉ0एल0एम0 उप्रेती,हरीश दनाई , धीरज पाण्डे ,संजीव बुधौरी ,नरेन्द्र रावत ,डी०एस0 मेहरा, जगदीश विष्ट ,गगन काण्डपाल,महेश काण्डपाल,

अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल पो. 9412986263 कोषाध्यक्ष दयाकिसन दनाई मो. 9027011301 महामंत्री दिवाकर पाण्डेय (एडवोकेट) पो. 9917712040, 9412036280 गंगापुर रोड, रूद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) – 263153 दिनांक 11/01/2024 […]