लगातार हो रही इस बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नैनीझील, भीमताल झील और कोलीढेक झील का जलस्तर भी बढ़ गया है। काली नदी चेतावती स्तर के करीब बह रही है। गणाई गंगोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा बडोली की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।