रुद्रपुर। सिडकुल में अवैध वसूली के मामला गरमा गया है। मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर गंभीर आरोप लगाये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस जल्द ही मामले में क्रास केस दर्ज कर सकती है। बता दें बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक का करीबी किरन विर्क सिडकुल के ठेकेदार राजेश सिह से 33 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग कर रहा है। इस मामले में ठेकेदार राजेश सिंह ने डाक से पंतनगर थाने में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि उसने औद्यौगिक इकाई, मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, स्थित सेक्टर 11 सिडकुल, पंतनगर, के स्क्रैप ठेकेदार पवन शर्मा से स्क्रैप का तौल के हिसाब से क्रय विक्रय करने का सौदा तय किया, जिसका भुगतान भी तौल के हिसाब से होना था। 10 अप्रैल 2024 को प्रातः लगभग 11 बजे उसने स्क्रैप उठाने के लिए अपने सहयोगी मनीष यादव पुत्र वीरम सिंह यादव निवासी भदईपुरा रूद्रपुर को श्रमिकों सहित ट्रक पंजीयन संख्या यूके 06-सीबी -9141 सहित उक्त कम्पनी- मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड में भेजा, लेकिन मनीष यादव के कम्पनी में पहुँचने के कुछ समय पश्चात ही वहाँ पर एक स्कॉपियो, और दिनेश सैनी की वरना कार एवं एक अस्थाई पंजीयन संख्या की स्विफ्ट कार में मोहन कबाडी स्वामी नानक ट्रेडर्स, आकाश यादव,आशीष यादव पुत्रगण अनिल यादव, अभिषेक यादव पुत्र दान बहादुर यादव, संजय दास उर्फ विशाल पुत्र निवासीगण भदईपुरा, रुद्रपुर, दिनेश सैनी पुत्र व 5 अन्य व्यक्ति आ धमके तथा आते ही सभी लोगों ने मनीष यादव व उसके श्रमिकों को अभद्र गालियाँ देते हुए धमकी दी। कहा कि इस कम्पनी से जो भी स्क्रैप उठाता है वह स्क्रैप उठाने से पहले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को उनका 33 प्रतिशत हिस्सा देता है, तभी वह इस कम्पनी से माल उठा सकता है। उक्त लोगों ने मनीष यादव से विधायक शिव अरोरा या उनके साथी किरन विर्क से बात करने के लिए कहा और यह भी कहा कि उन्हें विधायक जी ने ही यहाँ पर भेजा है। राजेश के मुताबिक इस समस्त प्रकरण से मनीष यादव ने उसे फोन पर जानकारी दी। जिस पर उन्होंने किरन विर्क निवासी बिगवाडा से मोबाइल पर बात कर उक्त हिस्सेदारी की जानकारी चाही तो किरन विर्क ने फोन पर बताया कि मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड से रुद्रपुर विधायक का 33 प्रतिशत का हिस्सा पूर्व से जाता है और आगे जो भी काम करेगा वह भी 33 प्रतिशत का हिस्सा विधायक जी को देगा। राजेश ने तहरीर में आगे बताया है कि जब वह साथी मनीष गंगवार व नन्द किशोर, उक्त मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल पंतनगर पहुँचे तोवहाँ पर किरन विक व मोहन कबाडी आदि मौजूद थे और किरन विर्क ने कहा कि हम विधायक जी के काम देखते है। हमें पूर्व की भाँति ही तुमसे भी बचत का 33 प्रतिशत का हिस्सा चाहिए। बिना हिस्सा दिये तुम यहाँ काम नहीं कर सकते हो। हमारी बिना हिस्सेदारी के स्क्रैपउठाने की कोशिश की तो विधायक जी तुम लोगों को किसी भी फर्जी मामले में जेल भिजवा देंगे या आयकर विभाग से तुम्हारा माल पकडवा कर काम बन्द करा देंगे। काम करना है तो पहले विधायक जी का हिस्सा पहुँचा दो।

वहीं दूसरे पक्ष ने भी रविवार को इस मामले में पंतनगर थाने में तहरीर सौंपी है। ओमेक्स कालोनी निवासी मोहन स्वरूप पुत्र मेवाराम की ओर से सौंपी गयी तहरीर में […]

औद्योगिक नगरी रुद्रपुर उधम सिंह नगर मे टाटा मोटर्स और टाटा ओटोकोम कंपनी सी एस आर में भी आगरणीय भूमिका निभा रहे हैं इसके चलते कल दोनो टीमों के अधिकारियों के साथ ग्राम छतरपुर में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया और उसके पश्चात अमरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया और होली मनाई। ज्ञात रहे इससे पहले टाटा ग्रुप इस विद्यालय में इनवर्टर टॉयलेट्स शौचालय ,फर्स्, स्मार्ट क्लासेस, दीवारों पर रंग-रोगन, स्कूल बैग्स, जूते ,यूनिफॉर्म और अन्य कई तरह की सुविधा बच्चों को प्रदान करवा चुका है जिससे कि वह अपना उज्जवल भविष्य बना सके ।इस समारोह के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांटेड की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी श्रीनाथ टाटा मोटर्स से डी जी एम प्रदीप सांगवान , अनिल वत्स, नीतिका जोशी,निशा नेगी व टाटा ओटोकोम ग्रुप के कॉरपोरेट एचआर हेड श्री संजीव तोमर, प्लांट हेड प्लांट हेड दीपक आहूजा जी, अनूप जी, आनंद जोशी,भूपेंद्र, मानसी तोमर, अर्जुन रावत ,हेमाऔर विद्यालय की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही प्रधानाचार्य हिमाल चंद्र, कमल यादव ,तरन विश्वास गुरमीत कौर उपस्थित थे समारोह के अंत में बच्चों को पुरस्कार और उनके साथ हर्बल गुलाल से होली खेलकर समापन किया गया।

औद्योगिक नगरी रुद्रपुर उधम सिंह नगर मे टाटा मोटर्स और टाटा ओटोकोम कंपनी सी एस आर में भी आगरणीय भूमिका निभा रहे हैं इसके चलते कल दोनो टीमों के अधिकारियों […]