News उधम सिंह नगर उत्तराखंड खेल सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 26 मार्च से 30 मार्च 2024 तक देवांगगिरी कर्नाटक में 26 वी जूनियर चैंपियनशिप बालक एवम बालिका वर्ग का आयोजन कराया गया। इस में उत्तराखंड के बालक एवम बालिका वर्ग के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड की बालक वर्ग की टीम डबल इवेंट में दूसरे तथा बालिका वर्ग की टीम क्वाड इवेंट में तीसरे स्थान में रही। द सेपक टाकरा एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर.पी.शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संघ के सचिव आनन्द सिंह खांपा ने बताया की उत्तराखंड बालक वर्ग की डबल इवेंट टीम के तेजस्वी कुमार, शिवम् नेगी, शुभ श्रीवास्तव ने रजत पदक प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग की क्वाड इवेंट की राशि बिष्ट, पूर्णिमा गोस्वामी,मनस्वी जोशी,प्रियंका, गीता डांगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम की मैनेजर किरन मौर्य तथा कोच गौरव बिनवाल रहे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया इस टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों तेजस्वी कुमार, शिवम् नेगी, शुभ श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। तथा बताया इस खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं 37 वे राष्ट्रीय खेल गोवा में भी उत्तराखंड की सीनियर वर्ग की टीम ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया था, उन पदक विजेता 3 खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा वन विभाग में दरोगा पद में नियुक्ति दी गई। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने समस्त खिलाड़ियों एवम उनके प्रशिक्षको और क्रीडा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा को बधाई प्रेषित कि। उक्त उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, दुर्गेश डिमरी, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डॉ.संजीव आर्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, सुरेश चंद्र पांडेय, मुरकर्जी निर्माण,डॉ. डी.के सिंह, प्रो. डी.डी.जोशी, प्रो. डी.सी.पंत, प्रो. एन.एस.बनकोटी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेन्द्र नेगी, सहायक खेल निदेशक संजीव पौरी,सहायक खेल निदेशक रसिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कनवाल,उप जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरिश कुमार सहित अनेकों खेल संगठन बधाई दी। Avtar Singh Bisht April 6, 2024 0