01 July 2025: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि मंगलवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज सुबह 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। उसके बाद सप्तमी तिथि लग जायेगी। आज शाम 5 बजकर 19 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा।

Spread the love

साथ ही आज सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र लग जायेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज जीवनसाथी और परिवार जनों का पूरा-पूरा सहयोग बना रहेगा।
  • मूलांक 2- आज व्यस्तता के चलते कुछ काम अधूरे रह सकते हैं, जिनको पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
  • मूलांक 3- आपके लिए दिन बेहतर साबित होगा, बिजनेस में बड़ी डील होने या बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है।
  • मूलांक 4- आज कारोबार में फाइनेंस संबंधी समस्या सुलझेगी, प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े कामों में फायदा होने की संभावना है।
  • मूलांक 5- आज बच्चों का भी उचित मार्गदर्शन करें तथा अपने पारिवारिक कार्यों को प्राथमिकता पर रखें।
  • मूलांक 6- आज आप शांत मन से काम करेंगें, तो आपके सरलता से कार्य पूरे हो जायेंगें।
  • मूलांक 7- आज दूसरों की सलाह पर अमल करने के बजाय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखें।
  • मूलांक 8- आज आप समाज में कुछ अच्छे बदलाव करने की नींव रखेंगें।
  • मूलांक 9- आज घर के बड़ों के मार्गदर्शन और सलाह पर जरूर अमल करेंगे।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।


Spread the love