
इन शिक्षकों की पहली पोस्टिंग प्रदेश के दूरस्थ विद्यालयों में की जाएगी ताकि ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत किया जा सके।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती को लेकर दिए गए आदेश के बाद आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को चयनित उम्मीदवारों की सूची दी है। कोर्ट ने 1347 पदों पर नियुक्ति का आदेश पारित किया है, जबकि बाकी पदों को फिलहाल रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय के बाद विभाग ने नियुक्ति समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
गढ़वाल मंडल में 681 और कुमाऊं मंडल में 671 को नियुक्ति
गढ़वाल मंडल में चयनित शिक्षकों की संख्या 681 है, जिनमें हिंदी विषय में 112, अंग्रेजी में 98, संस्कृत में 9, गणित में 66, विज्ञान और सामान्य विषय में 109-109, कला में 103, व्यायाम में 59, गृह विज्ञान में 3, वाणिज्य में 11 और संगीत में 2 पद शामिल हैं।
कुमाऊं मंडल में 671 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें हिंदी में 90, अंग्रेजी में 73, संस्कृत में 12, गणित में 89, विज्ञान में 88, सामान्य विषय में 128, कला में 127, व्यायाम में 45, गृह विज्ञान में 8, संगीत में 6, उर्दू में 1 और वाणिज्य में 4 पद शामिल हैं।
जल्द होगी 2100 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति
डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में विषयवार शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग में 2100 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी, साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में 800 से अधिक प्रवक्ताओं के पद भी भरे जाएंगे। सरकार लगातार रिक्त पदों को भरने के प्रयास में है ताकि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।


