रुद्रपुर में धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती‘रन फॉर यूनिटी’ और एकता शपथ ने गूंजा शहर

Spread the love

रुद्रपुर, 31 अक्टूबर 2025। लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रुद्रपुर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। जनपद मुख्यालय स्थित पटेल पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर “सरदार पटेल अमर रहें” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ हुआ, जिसे पटेल पार्क से मेयर विकास शर्मा और जिलाधिकारी भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एकता मार्च जगतपुरा रोड, हाईवे होते हुए स्टेडियम तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृष्टि से भारत को एकसूत्र में पिरोया, वह आज भी देश की मजबूती की नींव है। उन्होंने कहा कि आज के युवा को सरदार पटेल के जीवन से अनुशासन, दृढ़ता और राष्ट्रनिष्ठा का संदेश ग्रहण करना चाहिए।

मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे। उन्होंने 565 रियासतों को एकीकृत कर भारत की एकता को साकार किया। उन्होंने सभी से अपील की कि हम अपने कर्म और विचारों से देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करें।

कार्यक्रम में ए.एन. झा कॉलेज के छात्र दिनेश सिंह और ऑक्सफोर्ड एकेडमी की छात्रा वैभवी ने सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गदरपुर ज्योति ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, युवक कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, बिट्टू शर्मा, मुकेश पाल, सुनील ठुकराल, तरुण दत्ता, विजय तोमर, धर्मेंद्र शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने देश की एकता, अखंडता और समरसता के संकल्प को दोहराया।


Spread the love