
सूर्य का मेष राशि में आना, मेष संक्रांति कहलाता है। सूर्य के इस राशि परिवर्तन को सौर वर्ष का प्रारंभ भी माना जाता है। सूर्य के मेष राशि में गोचर से 5 राशियों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस एक माह की अवधि में उनके जीवन में अनेक प्रकार के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। उन्हें गोचर का प्रत्यक्ष लाभ मिलने वाला है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]
सूर्य ग्रह के मेष राशि में गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपको समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। सरकारी नौकरी के योग बनेंगे। शासन सत्ता का खूब लाभ मिलेगा। आपकी लीडरशिप का लोग लोहा मानेंगे।
मिथुन राशि: इस दौरान जातकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी-पेशा से जुड़े जातकों की तरक्की होगी। आपको किसी क्षेत्र में उपलब्धि मिलेगी।
कर्क राशि: सूर्य देव का यह गोचर कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। ऑफिस में आपकी तरक्की हो सकती है अथवा किसी अच्छी जगह आपका प्रमोशन हो सकता है। नौकरी की खोज करने वाले जातकों को इस अवधि में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।
सिंह राशि: इस अवधि में आपके सामाजिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा। कार्य के चलते यात्रा करना पड़ सकता है, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। नौकरी के क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से खूब लाभ मिलेगा। भाग्य का पहिया भी आपके अनुकूल चलेगा।
कुंभ राशि: इस अवधि में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपकी प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी। सीनियर्स आपके कार्य की तारीफ करेंगे।
