
आज विक्रम संवत 2082, शक संवत 1947, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. यह तिथि आज दोपहर तक रहेगी और इसके बाद द्वितीया तिथि का आरंभ होगा.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
आज सूर्योदय प्रातः लगभग 06:28 बजे और सूर्यास्त सायं 05:42 बजे के आसपास होगा. वर्तमान ऋतु शरद ऋतु है और सूर्य दक्षिणायन में हैं. इस समय दिन छोटे और रातें लंबी होती जा रही हैं.
आज विशाखा नक्षत्र प्रभावी रहेगा और इसके स्वामी गुरु ग्रह हैं. आज का योग सिद्धि योग है जो कि अत्यंत शुभ माना जाता है. करण बालव रहेगा. इन योगों के कारण आज का दिन धार्मिक कार्यों और धन से जुड़ी गतिविधियों के लिए मंगलकारी है.
आज राहुकाल दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान किसी नए कार्य की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है. शुभ कार्यों के लिए प्रातःकाल और सायंकाल का समय सर्वोत्तम रहेगा. पूजा, धन निवेश या यात्रा की शुरुआत इन समयों में करना लाभदायक रहेगा.
आज दिशा शूल उत्तर दिशा में है, अतः उत्तर दिशा की यात्रा टालनी चाहिए. यदि जाना आवश्यक हो तो पान या गुड़ खाकर निकलें. सूर्यबल सिंह राशि वालों के लिए और चंद्रबल मिथुन व तुला राशि वालों के लिए विशेष शुभ रहेगा.
–


