
टी20 का जलवा इंटरनेशनल में भी खूब देखने को मिलता है और कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बने हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे बड़ी पारी का है, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच (Aaron Finch) के नाम दर्ज है।

Aaron Finch के नाम दर्ज है T20I में सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाजों में से एक के रूप में याद किए जाने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनका एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो अभी भी कायम है और उसे तोड़ना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा। आरोन फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए तीसरे टी20 मैच में तबाही मचाने का काम किया था और T20I में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, जो आज भी टूटा नहीं है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 साल पहले Aaron Finch ने मचाई थी तबाही
3 जुलाई को हरारे में जिम्बाब्वे से ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह से आरोन फिंच (Aaron Finch) की तूफानी बल्लेबाजी के कारण गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान फिंच ने शुरुआत से ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
इसके बाद भी आरोन फिंच का जलवा जारी रहा और उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में शतक जड़ दिया। फिंच यहीं नहीं रुके और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया। फिंच का विकेट आखिरी ओवर में गिरा, उससे पहले उन्होंने 76 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 10 छक्के भी शामिल रहे।
आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बताया कब टूट सकता है उनका 172 रनों की पारी का रिकॉर्ड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @sourav18das यूजरनेम वाले शख्स ने एक ट्वीट किया, जिसमें तीनों ही फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की तस्वीर के साथ उनका रिकॉर्ड भी लिखा था। टेस्ट में ब्रायन लारा के नाम 400* रनों की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, वनडे में रोहित शर्मा के नाम 264 रनों का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है, जबकि टी20 इंटरनेशनल में जैसा कि हमने पहले ही बताया कि 172 रनों की पारी के साथ आरोन फिंच का नाम सबसे ऊपर है।
यूजर ने तीनों ही खिलाड़ियों को अपने ट्वीट में मेंशन भी किया और पूछा कि इनमें से कौन सा रिकॉर्ड सबसे पहले टूटेगा? इस पर आरोन फिंच का रिएक्शन आया और उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘172’। यानी फिंच ने साफ़ कर दिया कि उनका रिकॉर्ड ही सबसे पहले टूटेगा।


