दे हरादून में नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। दून में तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कुल 17 अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़े गए।

Spread the love

वहीं, एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देता धरा गया। इन मामलों में पुलिस ने शहर के तीन थानों में कुल आठ केस दर्ज किए हैं।

नकल के आरोपी अभ्यर्थियों से सॉल्वर गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने देर शाम बताया कि इन दिनों नवोदय विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा चल रही है।

यह परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कराई जा रही हैं। 14 मई से शुरू 19 मई तक चलने वाली इन परीक्षाओं के लिए देहरादून में आठ केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों-सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, पटेलनगर, दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला व केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में परीक्षा के दौरान कुल 17 अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़े गए।

इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केंद्रीय विद्यालय एफआरआई स्थित परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई भी पकड़ा गया। इसकी पहचान फिरोजाबाद निवासी श्रीचंद के रूप में हुई। वह सौरव सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। दोनों आगरा के एक कोचिंग सेंटर में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों के बीच तीन लाख रुपये में पेपर हल करने का सौदा हुआ था। पुलिस श्रीचंद से पूछताछ कर रही है।

जूते में छिपा रखी थी डिवाइस

परीक्षा फर्जीवाड़े में एक आरोपी की गिरफ्तारी होते ही पुलिस कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली। दरअसल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में एक युवक बहुत छोटे फोन की तरह के एक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर जांच हुई तो अन्य गिरफ्तारियां भी हुईं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से उनके साXथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


Spread the love