
इससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। इस दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में 18 अक्टूबर को एक मॉक ड्रिल होगी।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया रिकॉर्ड
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में पर्यावरण-अनुकूल (Environmental friendly) और पॉल्यूशन फ्री आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दीपोत्सव 2025 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार 26 लाख से ज्यादा दीयों और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पॉल्यूशन फ्री आतिशबाजी के साथ अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता का प्रदर्शन करेंगे और हर श्रद्धालु को एक अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा।
भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों के बीच पॉल्यूशन फ्री ग्रीन आतिशबाजी शो एक विशेष आकर्षण होगा-आस्था और नवीनता का संगम भी होगा। लगभग 10 मिनट तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन में संगीत, लेजर शो और आधुनिक नृत्यकला का संगम होगा, और रंग-बिरंगी आतिशबाजी आसमान में उड़ती हुई सरयू के जल पर शानदार ढंग से प्रतिबिंबित होगी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल अयोध्या में हुए दीपोत्सव के दौरान, सरयू नदी के तट पर 25,12,585 (2.51 मिलियन) दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। अयोध्या में जलाए गए दीयों की कुल संख्या 35 लाख से ज्यादा थी।Tanya Singh Goodreturns


