
हत्या के बाद आरोपी पत्नी के प्रेमी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने कहा कि मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.


अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के कोटी मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को सुबह के समय अंजाम दिया गया, जब एक युवक का शव उसके घर के दरवाजे के बाहर पाया गया. मृतक युवक दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने परिवार के साथ अलीगढ़ लौटा था. युवक के सीने में दो गोलियां मारी गईं, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद, पत्नी के प्रेमी ने थाना बरला में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपना अपराध कबूल किया.
अवैध संबंधों में शख्स की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अन्य सबूत जुटा रही है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी के प्रेमी ने इस हत्या को अंजाम दिया. उनका कहना है कि पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने के कारण युवक को निशाना बनाया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी दूसरे शख्स के साथ 8 वर्ष से अवैध संबंध था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रेमी के आत्मसमर्पण के बाद उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की सटीक वजह और साजिश का खुलासा हो सके. पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि बरला थाना क्षेत्र से आज सुबह यह ज्ञात हुआ की एक पुरुष की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उस पुरुष की महिला का अवैध संबंध गांव के ही एक व्यक्ति से लगभग 8 वर्ष पहले से था. गांव के लोगों ने महिला और उसके प्रेमी को कई बार होटल और अन्य जगह देखा था. इसी के चलते पति-पत्नी में विवाद चल रहा था और विवाद के चलते ही साजिशन महिला ने ही अपने प्रेमी को तमंचा उपलब्ध कराया था. पत्नी के प्रेमी ने आज घर के बाहर ही महिला के पति को गोली मारकर हत्या कर दी.

