उत्तराखंड के रुड़की से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक ने पागलपन की सारी हदें पार कर दी हैं। इस सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को पहले चाकू से गोदा और फिर जिंदा ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Spread the love

आशिक यहीं नहीं रुका, उसने अपना भी गला रेत दिया और खुद को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पहले चाकू से गोदा और फिर उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा ही आग लगा दी। इतना ही नहीं, प्रेमी ने प्रेमिका की चीख पुकार के बाद खुद को भी आग हवाले कर दिया।

दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया है कि दोनों में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवा शहीद गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगा दी।

आग लगने से प्रेमिका की चीख पुकार से आहत हुए प्रेमी ने भी अपने आपको आग के हवाले कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन फानन में मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग से झुलसे प्रेमी जोड़े को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है और बुग्गावाला में एक रेस्टोरेंट पर काम करती थी। वहीं युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। (इनपुट: सुनील पांडे)


Spread the love